विमान यात्रियों को उठानी पड़ी भारी परेशानी

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:39 PM

कोलकाता. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. कोलकाता एयरपोर्ट से शाम छह बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से शाम पांच बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद रखा गया. विमानों का परिचालन बंद रहने से करीब 300 फ्लाइट कैंसिल की गयी हैं. जिससे करीब 40 हजार से अधिक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कोलकाता एयरपोर्ट से 15 घंटे और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 16 घंटे के लिए विमानों का परिचालन बंद रहने से कई यात्रियों को भारी परेशानी हुई. कई ने अपनी उड़ान के टिकट को रद्द कर दिया. कई ने दूसरी तारीख पर टिकट बुक की.यात्री एयरलाइंस से संपर्क कर अपनी शिड्यूल के विमान के बारे में जानकारी लेते रहे. एयरलाइंस की ओर से सभी को उनके विमानों के रद्द किये जाने और अगले शिड्यूल की जानकारी भी दी जाती रही. एक्स हैंडल से और उनके मोबाइल पर भी अपडेट जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version