17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में वायु प्रदूषण मानक स्तर से नीचे

दिल्ली में वायु प्रदूषण की खराब हालत के बाद कोलकाता व हावड़ा जैसे शहरों को लेकर भी चिंता बढ़ गयी है.

हावड़ा में भी स्थिति चिंताजनक

कोलकाता. दिल्ली में वायु प्रदूषण की खराब हालत के बाद कोलकाता व हावड़ा जैसे शहरों को लेकर भी चिंता बढ़ गयी है. वायु प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र भेज कर इस पर नजर रखने को कहा है. इस बीच,

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, कोलकाता के सात इलाकों में वायु की गुणवत्ता मानक स्तर से खराब है, तो कहीं सामान्य खराब है. कोलकाता के बालीगंज, विधाननगर, फोर्ट विलियम, जादवपुर, रबींद्र सरोवर, विक्टोरिया व रबींद्र भारती विश्वविद्यालय इलाके का वायु प्रदूषण की जांच सीपीसीबी ने की. मंगलवार दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फोर्ट विलियम व बालीगंज में एक्यूआइ 227 व 203 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. जबकि बाकी पांच इलाकों में यह 100 से ज्यादा लेकिन 200 के नीचे रहा. यह सामान्य खराब की श्रेणी में है. रबींद्र भारती विवि में 195, विक्टोरिया में 190, जादवपुर में 176, विधाननगर व रबींद्र सरोवर में 137 दर्ज किया गया. वहीं हावड़ा में भी स्थिति संतोषजनक नहीं है. हावड़ा के घुसुड़ी में 293 दर्ज किया गया, जो खराब की श्रेणी में आता है. बॉटेनिकल गार्डेन में 281, दासनगर में 277, पद्मपुकुर में 255 व बेलूरमठ में 222 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें