कोहरे से कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित

घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से प्रस्थान करनेवाले 71 विमान और यहां आने वाले 41 विमानों के परिचालन में विलंब हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:43 AM

100 से अधिक विमानों ने देर से भरी उड़ान, पांच को किया गया डायवर्ट

कोलकाता. घने कुहासे के कारण सोमवार सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 100 से अधिक विमानों ने विलंब से उड़ान भरी. कई एयरलाइंस ने यात्रियों को अलर्ट करते हुए अपडेट किया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से प्रस्थान करनेवाले 71 विमान और यहां आने वाले 41 विमानों के परिचालन में विलंब हुआ. वहीं, दिल्ली समेत अन्य जगहों से आनेवाले पांच विमानों को भुवनेश्वर, नागपुर, रायपुर समेत अन्य जगह डायवर्ट करना पड़ा. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक पी रंजन बेउरिया ने बताया कि सुबह 7.10 से नौ बजे तक किसी भी विमान का परिचालन नहीं किया गया. करीब 30 उड़ानों के आगमन तथा 30 विमानों के प्रस्थान में देरी हुई. कोलकाता आने वाली कुल पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर दूसरे एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. एयरपोर्ट के टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी थीं. सुबह नौ बजे के बाद दृश्यता की स्थिति में सुधार होने के बाद विमान का परिचालन बहाल हुआ. एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली पहली उड़ान एमिरेट्स की ईके-570 थी, जिसने दुबई-कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी. एमिरेट्स का यह विमान सुबह नौ बजकर चार मिनट पर कोलकाता पहुंचा.

कई एयरलाइंस ने यात्रियों को किया अलर्ट

कुहासे के कारण विमानों के परिचालन प्रभावित रहने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. इसे देखते हुए विभिन्न एयरलाइंस की ओर से अपने-अपने यात्रियों को अपडेट करते हुए अलर्ट किया गया. इंडिगो ने लिमिटेड विजिबिलिटी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रस्थान और आगमन घंटों स्थगित रखा. यात्रियों के प्रति खेद जताते हुए बताया गया कि मौसम साफ होने और परिचालन शुरू होने तक एयरलाइंस पल-पल अपडेट यात्रियों को सूचित करता रहेगा. इधर, टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने भी पैसेंजर्स को अलर्ट किया. स्पाइसजेट ने भी यात्रियों से अपील करते हुए अपनी उड़ानों की स्थिति पर नज़र रखने के लिए अलर्ट किया.

उन्नत टेक्नोलॉजी भी नहीं आयी काम

कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्नत लैंडिंग प्रणाली कम दृश्यता की स्थितियों के लिए डिजाइन की गयी सीएटी थ्री भी काम नहीं आयी. पूर्वी भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कोलकाता हवाई अड्डा पर कैट थ्री सुविधा है, जो कम दृश्यता के दौरान सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करता है. लेकिन सोमवार को घने कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी परिमाण 50 मीटर से भी अधिक नीचे चला गया, जिससे विमान सेवा प्रभावित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version