कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं हुई बहाल, ट्रेन सेवा भी हुई सामान्य

कोलकाता हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर आज सुबह आठ बजे से विमान सेवा बहाल कर दिया गया.

By Shinki Singh | October 25, 2024 2:10 PM
an image

पड़ोसी राज्य ओडिशा के तट पर चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के पहुंचने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हालात सामान्य होते देख शुक्रवार सुबह आठ बजे से पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन बहाल कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के दक्षिण खंड पर सुबह 10 बजे ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं. चक्रवात के कारण ये सेवाएं रद्द कर दी गई थीं.

पहली उड़ान सुबह कोलकाता से हुई रवाना

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर गुरुवार शाम से परिचालन निलंबित कर दिया गया था.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता के अनुसार, पहली उड़ान सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर कोलकाता से रवाना हुई.उन्होंने बताया कि यहां से कोलकाता-इंफाल मार्ग पर विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के विमान ने पहली उड़ान भरी.

Also Read : Bengal Weather Update : डाना चक्रवात का बंगाल में दिख रहा असर, तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

डाना चक्रवात की वजह से परिसेवा कर दी गई थी बंद

एएआई के प्रवक्ता ने बताया कि यहां उतरने वाली पहली उड़ान विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ की थी. दिल्ली से रवाना हुई यह उड़ान सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर यहां उतरी.कोलकाता हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कल परिचालन बंद किए जाने के बाद आज सुबह आठ बजे इसे बहाल कर दिया गया.

Also Read : Ind vs NZ 2nd Test Score: क्या वाशिंगटन सुंदर फिर करेंगे कमाल? टीम इंडिया 156 रन पर आउट

सियालदह मंडल के दक्षिण खंड में ट्रेन सेवाएं बहाल

इस बीच, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सियालदह मंडल के दक्षिण खंड में ट्रेन सेवाएं सुबह 10 बजे से बहाल कर दी गईं और खंड से गुजरने वाली पहली ट्रेन सोनारपुर लोकल थी.उन्होंने बताया कि दिन के समय धीरे-धीरे और भी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने 23 से 27 अक्टूबर के बीच 170 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रद्द करने की सूचना जारी की थी.

Also Read : Amit Shah : काेलकाता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

Exit mobile version