16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट: बम की धमकी से हड़कंप

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से निपटने की तैयारी के बीच गुरुवार को अचानक फिर विमानों में बम होने की धमकी भरा पोस्ट आते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सात विमानों की आपात लैंडिंग

संवाददाता, कोलकाताचक्रवाती तूफान ‘डाना’ से निपटने की तैयारी के बीच गुरुवार को अचानक फिर विमानों में बम होने की धमकी भरा पोस्ट आते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. कोलकाता एयरपोर्ट पर ऐसे सात विमानों की आपात लैंडिंग हुई.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर में किसी ने अपने एक्स हैंडल के जरिये एयरलाइंस के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर 11 विमानों में बम होने की धमकी दी गयी, जिसमें बेंगलुरू से कोलकाता की इंडिगो की विमान 6ई 236, गुवाहाटी से कोलकाता की इंडिगो की विमान 6ई 394, गोवा से कोलकाता की 6ई259, गुवाहाटी से कोलकाता की इंडिगो की विमान 6ई 201, कोलकाता से पूणे की 6ई 135, कोलकाता से बेंगलुरू की 6ई 235, कोलकाता से हैदराबाद की 6ई 334, स्पाइसजेट की बागडोगरा से कोलकाता की एसजी 3591, पूणे से कोलकाता की अकासा एयर की क्यूपी 1563, एलायंस एयर की दो विमानों में कोलकाता से रुपसी की 9आई722, कोलकाता से बिलासपुर की 9आई 763 विमान शामिल है. इन विमानों में कोलकाता में सात विमानों की आपात लैंडिंग हुई है.

डाना के कारण सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार शाम छह बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक 15 घंटे के कोलकाता हवाईअड्डे पर उड़ानें बंद कर दी गयी हैं. कई उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं.

मालूम रहे कि इसके पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई है. इस तरह की घटनाओं से एयरपोर्ट अधिकारी भी परेशान है. एयरलाइंस को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. देशभर में इस तरह की घटनाएं हो रही है.

क्या कहा एयरपोर्ट निदेशक ने

कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक डॉ प्रभात रंजन बेउरिया ने बताया कि धमकी भरा एक्स हैंडल पर पोस्ट संज्ञान में आते ही एयरपोर्ट की ओर से सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया. उन विमानों को आपात लैंडिंग के बाद जांच की गयी, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है. सारे एहतियात के तहत यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया था. इस घटना की शिकायत एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने में भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें