Akhil Giri : पश्चिम बंगाल से एक मंत्री के लेडी फॉरेस्ट अफसर को धमकाने का वीडियो सामने आया है. बीजेपी ने इस वीडियो का जारी किया है. इस वीडियो में बंगाल के मंत्री अखिल गिरी (Akhil Giri) एक लेडी फॉरेस्ट अफसर को अभद्र भाषा में धमकाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल अफसर वन क्षेत्र में अतिक्रमण को हटा रही थी लेकिन मंत्री अखिल गिरि को ये नागवार गुजरा. उन्होंने फॉरेस्ट अफसर से कहा कि वो सरकारी कर्मचारी है. लिहाजा बोलते वक्त सिर झुका कर बात करें. यही नहीं मंत्री ने ये कहकर धमकाया कि अगर तुमने इस मामले में दोबारा दखल देने की कोशिश की तो वो ये सुनिश्चित करेंगे वो सही सलामत न लौट सकेंगी.
मंत्री अखिल गिरि का भड़का गुस्सा
मंत्री अखिल गिरि ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि वो उसे छड़ी से पीटेंगे. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों के बुलाने पर शनिवार को मौके पर पहुंचे ममता सरकार में मंत्री अखिल गिरी आग बबूला हो गए. उन्होंने महिला अधिकारी पर भड़कते हुए कहा, तुम एक सरकारी कर्मचारी हो, इसलिए बात करते वक्त अपना सिर झुकाकर रहो. अधिकारी को धमकी देते हुए मंत्री ने कहा, एक हफ्ते के अंदर तुम देखोगी कि क्या होने वाला है.
बंगाल पुलिस और वन विभाग के दूसरे अफसर भी मौके पर थे मौजूद
गुस्से में तमतमा रहे मंत्री इतने पर ही नहीं रुके. मंत्री अखिल गिरी ने महिला अधिकारी से कहा, होश में रहे वरना मैं तुम्हें यहीं छड़ी से पीटूंगा.हैरानी की बात ये थी कि जब टीएमसी के मंत्री खुलेआम महिला वन अधिकारी को इस तरह धमकी दे रहे थे तो वहां पर दर्जनों लोग खड़े थे. उनमें बंगाल पुलिस और वन विभाग के दूसरे अफसर भी शामिल थे लेकिन किसी ने भी महिला वन अधिकारी के फेवर में बोलने की हिम्मत नहीं जुटाई. मंत्री को आग- बबूला होते देख सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोग भी महिला अधिकारी को धमकी देते हुए वीडियो में दिख रहे हैं.
ममता सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी
टीएमसी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री के महिला अधिकारी को दी गई धमकी और बदतमीजी के बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर हो गई है. भाजपा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए ममता सरकार से सवाल पूछा कि क्या वह अपने इस मंत्री को कैबिनेट से हटाकर जेल में डालेंगी. क्या वे सरकारी काम में रुकावट डालने और एक महिला अधिकारी के सम्मान से खिलवाड़ करने पर अपने मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगी. इस घटना पर ममता सरकार का अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कौन हैं ममता के ‘खासमखास’ अखिल गिरी?
बताते चलें कि अखिल गिरी पश्चिम बंगाल की रामनगर असेंबली सीट से विधायक हैं. वे अपने दुर्व्यवहार और विवादित भाषणों के लिए चर्चित रहे हैं. एक बार वे पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. यही नहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रंग-रूप पर भी उन्होंने कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर हंगामा मच गया था. हालांकि इस घटना के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी.
ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस