Akhilesh Yadav : तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की रैली में हिस्सा लेने के लिए पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों को भी आमंत्रित किया है. उनके आमंत्रण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 जुलाई की सुबह 11 बजे कोलकाता आ रहे हैं. यह जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव हबीबुर्र रहमान खान ने दी. उन्होंने बताया कि वे लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे. कुणाल घोष ने एक्स हैंडल पर लिखा कि ममता बनर्जी के निमंत्रण पर अखिलेश यादव रैली में शामिल होने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रविवार को शहर आ सकते हैं.
सभा के बाद बैठक की संभावना
इनमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, समाजवादी युव जन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, प्रदेश अध्यक्ष मानस भट्टाचार्य, प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम, गौतम प्रसाद, वसीम खान, अफरोज अंसारी, सीता राम यादव के अलावा सपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. ये लोग शहीद दिवस की रैली में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभास्थल तक जायेंगे. सभा के समापन के बाद पश्चिम बंगाल में पार्टी के आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक होगी.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सरकार की अनूठी पहल, बेरोजगाराें को अब मिलेगा रोजगार
राज्य में तृणमूल की चुनावी जीत का मनाया जाएगा जश्न
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शहीद दिवस रैली में राज्य में तृणमूल की चुनावी जीत का जश्न मनाया जाएगा.उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “कल (रविवार) 21 जुलाई है. यह दिन बंगाल के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है. 1993 में इसी दिन दमनकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शासन ने हमारे 13 साथियों की बेरहमी से जान ली थी. यह हमारे लिए एक तिक्त मील का पत्थर है, जिसे बंगाल के सार्वजनिक लोकाचार के हिस्से के रूप में हर साल मनाया जाता है. हम उन शहीदों के साथ-साथ उन सभी लोगों का सम्मान देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे देश व मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.