दक्षिण 24 परगना में भी अलर्ट, तटवर्ती इलाकों का अफसरों ने लिया जायजा

मंगलवार को काकद्वीप में तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:24 AM
an image

कोलकाता. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर राज्य के तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दक्षिण 24 परगना भी अलर्ट मोड में है. मंगलवार को काकद्वीप में तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक की गयी. प्रशासनिक भवन में हुई बैठक में सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, विधायक मंटूराम पाखिरा, एसडीओ मधुसूदन मंडल, एसडीपीओ प्रसेनजीत बंद्योपाध्याय सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में तूफान को लेकर पुलिस व प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. बताया गया कि बचाव व राहत कार्य के लिए तटवर्ती इलाकों में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवान तैनाती कर दिये गये हैं. कंट्रोल रूम के जरिये हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के तटवर्ती इलाकों का भी जायजा लिया है और जनप्रतिनियों व स्थानीय लोगों से बातचीत की. तटवर्ती इलाकों में पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्रियों व सूखे भोजन संग्रहित किये गये हैं. इसके पहले राज्य में आये तूफान के कारण दक्षिण 24 परगना के तटवर्ती इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा था. मुख्य रूप से सुंदरवन के मौसूनी द्वीप और घोड़ामारा द्वीप प्रभावित हुए थे. ऐसे में डाना के मद्देनजर प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा है, ताकि इस बार हर परिस्थितियों से निबटा जा सके. नामखाना, फ्रेजरगंज, सागरद्वीप व पाथरप्रतिमा व अन्य कुछ तटवर्ती इलाकों में मौजूद 65 बांधों को चिह्नित किया गया, जो काफी मजबूत नहीं है. इनमें से 17 बांधों का हाल काफी बेहाल है. इन इलाकों में जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैयारी की गयी है. ब्लॉक स्तर पर पंचायत व सिंचाई विभाग के साथ समन्वय रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version