अलीपुर चिड़ियाघर को विरासत का दर्जा

शहर के अलीपुर चिड़ियाघर को विरासत का दर्जा देते हुए एक नीला फलक लगाया गया है. पिछले महीने ही इस चिड़ियाघर ने 150 साल पूरे किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:23 AM
an image

कोलकाता नगर निगम ने स्थापना के 150 साल पूरे कर चुके चिड़ियाघर को नीला फलक किया प्रदान

संवाददाता, कोलकाता

शहर के अलीपुर चिड़ियाघर को विरासत का दर्जा देते हुए एक नीला फलक लगाया गया है. पिछले महीने ही इस चिड़ियाघर ने 150 साल पूरे किये हैं. चिड़ियाघर के निदेशक शुभंकर सेनगुप्ता ने मंगलवार को बताया कि यह फलक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) द्वारा लगाया गया है. करीब 19 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस चिड़ियाघर का उद्घाटन 24 सितंबर, 1875 को किया गया था. इसमें करीब 1,265 जानवर हैं. श्री सेनगुप्ता ने बताया कि देश के सबसे पुराने चिड़ियाघर को सोमवार को यह बैज प्राप्त हुआ. नीले फलक से लोग किसी इमारत की विरासत के दर्जे के बारे में जान पाते हैं. केएमसी ने पहले भारतीय संग्रहालय, तत्कालीन राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग, जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में नीले बैज लगाये थे. ये सभी प्रथम श्रेणी की विरासती इमारतें हैं. केएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय ने शहर में 350 से अधिक विरासत भवनों पर नीले फलक लगाये हैं. किसी स्थान के वास्तुशिल्प मूल्य, राष्ट्रीय और ऐतिहासिक महत्व को उसकी श्रेणीबद्ध विरासत स्थिति के लिए मापदंड माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version