पश्चिम बंगाल में सभी उत्सवों का समान महत्व : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्क स्ट्रीट के एलेन पार्क से राज्य में क्रिसमस उत्सव का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:24 AM

एलेन पार्क से राज्य में क्रिसमस उत्सव का ममता ने किया उद्घाटन

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्क स्ट्रीट के एलेन पार्क से राज्य में क्रिसमस उत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार सभी उत्सवों को समान महत्व देती है, क्योंकि हमारा मानना है कि धर्म सभी के अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन उत्सव सभी का होता है.

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर क्रिसमस के राष्ट्रीय अवकाश को रद्द करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में क्रिसमस पर अवकाश रहता है, ताकि लोग चर्च जा सकें, प्रार्थना कर सकें और इस उत्सव में शामिल हो सकें. वह स्वयं क्रिसमस की रात चर्च में जाती हैं और इसके लिए स्वयं को भाग्यशाली मानती हैं.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि क्रिसमस का अर्थ प्रेम, आनंद, स्नेह, एकता, शांति व एक अच्छी सीख है.

अमित शाह का बयान हैरान करनेवाला : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत रत्न डाॅ बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को हैरान करनेवाला बताया है. क्रिसमस उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ आंबेडकर पर (अमित शाह के) बयान को लेकर मैं हैरान हूं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 व 25 दिसंबर को पार्क स्ट्रीट में वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. केवल पैदल चलने की इजाजत होगी. इन दो दिनों में लोग पैदल चल कर उत्सव व सजावट का आनंद ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version