14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर कांड के विरोध में महालया पर रात भर किया गया प्रदर्शन

महालया को दुर्गापूजा के साथ ही त्योहारों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में राज्य में महालया के अवसर पर रात भर प्रदर्शन हुए. महालया को दुर्गापूजा के साथ ही त्योहारों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. दुर्गापूजा शुरू होने में छह दिन बाकी हैं. कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने नदियों में दीप प्रवाहित किये और चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं, कूचबिहार में विरोध प्रदर्शन के तहत तड़के ‘अभया का तर्पण’ मार्च निकाला गया. हिंदू अपने पूर्वजों की याद में महालया पर ‘तर्पण’ अनुष्ठान करते हैं. महानगर में रूबी क्रॉसिंग, ललित कला अकादमी के बाहर, जादवपुर 8-बी स्टैंड, श्यामबाजार, ठाकुरपुकुर, वीआइपी रोड और दमदम पार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग और डायमंड हार्बर, उत्तर 24 परगना के सोदपुर और बारासात और हुगली के उत्तरपाड़ा व अन्य जिलों में भी इसी तरह सभाएं हुईं. अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स के समीप रेणुछाया मंच पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली लेखिका-कार्यकर्ता शताब्दी दास ने कहा : अभया (पीड़िता का प्रतीकात्मक नाम) के लिए न्याय की मांग करते हुए हमारा शांतिपूर्ण विरोध देवी पक्ष के दौरान त्योहार के सभी चार दिनों में जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें