बादुरिया : पंचायत सदस्य पर तालाब भर कर घर बनाने का आरोप

राज्य के विभिन्न हिस्सों में तालाबों को भर कर भवन बनाने की शिकायतें सामने आती रही हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:27 AM

बादुरिया. राज्य के विभिन्न हिस्सों में तालाबों को भर कर भवन बनाने की शिकायतें सामने आती रही हैं. ऐसी ही शिकायत खुद ग्राम पंचायत सदस्य के खिलाफ तालाब भरकर मकान बनाने की आयी है. घटना बदुरिया की जगन्नाथपुर ग्राम पंचायत के उत्तर दियारा स्थित बूथ संख्या 155 इलाके की ही. लोगों का आरोप है कि तालाब पाट दिये जाने के कारण जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. रास्ते में पानी भरा रहता है. इसके खिलाफ सरकारी कार्यालय में कई बार शिकायतें की गयी हैं, लेकिन अबतक कोई लाभ नहीं हुआ है. निवासियों की शिकायत है कि उत्तर दियारा मौजा में 383 स्थानों पर वर्षों से तालाब हैं. कागजों पर 383 स्थानों पर तालाब का उल्लेख है. ग्राम पंचायत सदस्य सोनाली गाईन पर तालाब भरकर मकान बनाने का आरोप लगा है. बादुरिया थाना क्षेत्र के भूमि राजस्व अधिकारी के कार्यालय में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. ग्राम पंचायत सदस्य सोनाली गाईन ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है. जगन्नाथपुर ग्राम पंचायत की मुखिया रीता मंडल ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version