आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, लोगों ने किया प्रदर्शन

लोगों का कहना है कि पहली लिस्ट आयी थी, तो उसमें 900 लोगों के नाम थे, लेकिन फिर से नयी लिस्ट में मात्र तीन लोगों के नाम आये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 12:08 AM

हिंगलगंज ब्लॉक के जोगेशगंज ग्राम की योजना में गड़बड़ी की शिकायत बशीरहाट. हिंगलगंज ब्लॉक के जोगेशगंज ग्राम में बांग्ला आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि पहली लिस्ट आयी थी, तो उसमें 900 लोगों के नाम थे, लेकिन फिर से नयी लिस्ट में मात्र तीन लोगों के नाम आये हैं. इसे लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर कर विरोध जताया. लोगों का कहना है कि इलाके में सड़क बदहाल है. रास्ता नहीं है, लोगों के घर और शौचालय नहीं हैं, इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इधर, भाजपा के पंचायत सदस्य विमल वर्मन ने आरोप लगाया है कि विरोधी लोगों के नाम को हटा दिया जा रहा है. विरोधियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. वहीं, जोगेशगंज ग्राम पंचायत की प्रधान रूपा मंडल ने आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि विरोध करने के कारण नाम हटाने का सवाल ही नहीं, बल्कि सर्वे के मुताबिक ही बीडीओ ऑफिस से लिस्ट आयी है. इधर, हिगंलगंज के बीडीओ देबाशीष गंगोपाध्याय ने कहा कि पुरानी लिस्ट क्या थी, नहीं था, उससे कोई मतलब नहीं है, बल्कि जो नयी लिस्ट आयी है, उसे लेकर ही आगे काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version