इलाज में लापरवाही के कारण युवक की मौत का आरोप

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर छावनी बोर्ड की ओर से संचालित जगदीश चंद्र बोस जनरल अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:22 AM

परिजनों ने किया हंगामा

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर छावनी बोर्ड की ओर से संचालित जगदीश चंद्र बोस जनरल अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक का नाम शुभंकर रॉय चौधरी (25) बताया गया है. परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के कारण युवक की मौत हुई है. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बैरकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ.

जानकारी के अनुसार शनिवार को शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण शुभंकर को बैरकपुर के जगदीश चंद्र बोस जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे वहां से बैरकपुर के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोप है कि वहां मरीज के भर्ती होने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. बैरकपुर थाने में परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version