बारासात. हाबरा के एजी कालोनी इलाके में एक निजी संस्था खोलकर करीब 13 हजार लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने का आरोपी पिता और दो बेटों पर लगा है. रविवार देर शाम हाबरा और अशोकनगर थाने के सैकड़ों ग्राहक हाबरा थाने में हाजिर हुए और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के नाम गौतम मंडल और उनके दो बेटे गौरव और चंदन हैं. ग्राहकों का आरोप है कि करीब 30 करोड़ रुपये गबन कर आरोपी फरार हुए हैं. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गौतम अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर 2016 से इलाके में खुदरा ऋण स्कीम नाम की संस्था खोलकर निवासियों से पैसे इकट्ठा करते थे. संस्था के लोग लोगों के घर-घर जाकर रुपये संग्रह करते थे.
योजना के तहत किसी को एक साल, तो किसी को दो साल, तो किसी को तीन साल समेत तमाम योजनाओं के तहत पैसे रिटर्न देने की बात कही गयी थी लेकिन किसी को रिटर्न नहीं मिले हैं. गत 26 नवंबर से गौतम समेत उसके परिवार के लोग फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है