गाजियाबाद पुलिस ने ठग गिरोह के सदस्य को दबोचा
गाजियाबाद पुलिस की साइबर टीम ने देशभर में ऑनलाइन सरिया बेचने के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह के एक सदस्य को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम रोहित साव है. गिरोह ने नामी कंपनियों के नाम से मिलती-जुलती ऑनलाइन वेबसाइट बना उसपर अपना नंबर प्रदर्शित कर रखा था.
कोलकाता.
गाजियाबाद पुलिस की साइबर टीम ने देशभर में ऑनलाइन सरिया बेचने के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह के एक सदस्य को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम रोहित साव है. गिरोह ने नामी कंपनियों के नाम से मिलती-जुलती ऑनलाइन वेबसाइट बना उसपर अपना नंबर प्रदर्शित कर रखा था. गिरोह नामी कंपनियों के नाम पर लुभावने दामों में सरिया बेचने का झांसा देता था, जिसके लोभ में आकर लोग ठगी का शिकार हो जाते थे. गिरोह के सदस्य सरिया खरीदने वाले लोगों से वर्चुअल नंबर के जरिये बातचीत करते थे और जब लोग उनसे संपर्क करते, तो यह लोग उन्हें अपने बैंक खाते में पैसे जमा करने को कहते. पेमेंट मिलने के बाद ये फर्जी कंपनी के नाम से बिल भी देते थे, जिससे खरीदार भरोसा कर लेता था. बाद में जब सरिया की आपूर्ति नहीं की जाती थी, तो यूजर कोड या अन्य कारणों से और पैसों की मांग की जाती थी, लेकिन अंततः खरीदार को कुछ नहीं मिलता था और उन्हें ठगे जाने का हसास होता. गत 25 सितंबर को सुभाष त्यागी नामक व्यक्ति ने गाजियाबाद साइबर थाने में 14.9 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था.इस मामले की जांच के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कोलकाता से रोहित साव नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से करीब 2.32 लाख रुपये और ठगी में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है