पत्नी के विवाहेतर संबंधों के कारण पति की हत्या किये जाने का आरोप
विवाहेत्तर संबंधों के कारण युवक की हत्या की घटना प्रकाश में आयी है.
प्रतिनिधि, हुगली विवाहेत्तर संबंधों के कारण युवक की हत्या की घटना प्रकाश में आयी है. मृतक का नाम रमेश मुदालिया (38) बताया गया है. घटना हुगली के देवानंदपुर दक्षिण नलडांगा सृजनपल्ली की है. शुक्रवार की सुबह एक महिला ने प्रातः भ्रमण के दौरान खाली जगह में खून से लतपथ एक युवक का शव देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. चुंचुड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार का आरोप है कि रमेश की पत्नी के विवाहेत्तर संबंधों के कारण उसकी हत्या हुई. घटना से गुस्साये लोगों ने घर में तोड़फोड़ की. पुलिस ने रमेश की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने ले गयी. रमेश पहले नशे से जुड़े एक मामले में जेल में था और करीब डेढ़ महीने पहले ही रिहा हुआ था.पत्नी के किसी अन्य युवक से संबंध को लेकर उनके बीच झगड़े होते थे. बताया गया कि कल रात भी दोनों के बीच बहस हुई थी. शुक्रवार की सुबह रमेश का खून से लथपथ शव घर से थोड़ी दूर एक खाली प्लॉट में मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान हैं. मृतक के भाई उमेश मुदालिया का कहना है कि उनके भाई की शादी दस साल पहले हुई थी. भाभी के बाहरी लोगों के साथ संबंधों के कारण घर में झगड़े होते थे. उमेश का आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से रमेश की हत्या करवाई. रमेश की सौतेली मां नागरानी मुदालिया ने भी कहा कि उनकी बहू का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था, और उसी ने रमेश की हत्या करवाई. स्थानीय निवासी गौर सामंत ने बताया कि सुबह शव को देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले में और खुलासे होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है