इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप, तेहट्ट अस्पताल में विरोध प्रदर्शन
रोगी की मौत के बाद नदिया जिला के तेहट्ट महकमा अस्पताल में सनसनी फैल गयी.
प्रतिनिधि, कल्याणी रोगी की मौत के बाद नदिया जिला के तेहट्ट महकमा अस्पताल में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गयी. मरीज के परिजनों ने शनिवार की सुबह करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. घटना की सूचना पाते ही तेहट्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मरीज के परिजनों के अनुसार, चापड़ा थाना क्षेत्र के हतरा निवासी अहमद दफादार को सांस लेने में परेशानी होने पर शुक्रवार की सुबह तेहट्ट महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें ऑक्सीजन दी गयी, परिवार का दावा है कि कई इंजेक्शन भी दिये गये. इसके कुछ देर बाद ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन आरोप है कि मरीज की शारीरिक स्थिति बिगड़ने के बाद भी डॉक्टरों और नर्सों ने उस पर ध्यान नहीं दिया. आइसीयू में ले जाने के कुछ देर बाद ही मरीज की मौत हो गयी. मृतक के बेटे जॉनी दफादार ने कहा कि मैं अपने पिता की तबीयत बिगड़ते देख नर्स से बात करने गया. बात करना तो दूर वह हमारे साथ बदसलूकी से पेश आया. मरीज के पास एक नर्स थी. जब उन्हें मामले की जानकारी दी गयी तो वह भी मरीज को देखे बिना ही चली गयी. इसके बाद एक डॉक्टर ने मरीज को आइसीयू में ले जाने को कहा. वहां ले जाने के कुछ समय बाद ही मरीज की मौत हो गयी. मरीज के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण मौत हुई. ठीक से इलाज नहीं किया गया. अस्पताल अधीक्षक बप्पादित्य ढाली ने कहा कि मरीज के परिवार की शिकायत की जांच की जायेगी. यदि कोई लापरवाही हुई तो कार्रवाई अवश्य की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है