नल से पानी भर कर बेचने का आरोप, दो रंगे हाथ पकड़ाये

कोन्नगर में मिनरल वाटर के नाम पर नल से पानी भर कर बेचने के आरोप में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:21 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

कोन्नगर में मिनरल वाटर के नाम पर नल से पानी भर कर बेचने के आरोप में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन कुमार दास ने खुद मोर्चा संभालते हुए ऐसे दो आरोपियों को पकड़ा. शनिवार सुबह, कोन्नगर स्टेशन के पास आरएन टैगोर रोड और 10 नंबर वार्ड के लाल बहादुर शास्त्री रोड इलाके में चेयरमैन ने जल चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया. मौके पर पहुंच कर उन्होंने ऐसे कारोबारियों को धर दबोचा, जो अवैध तरीके से मिनरल वाटर तैयार कर उसे बेच रहे थे. चेयरमैन ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. फिलहाल उनके पानी के कनेक्शन को सील कर दिया गया है. स्वपन कुमार दास ने कहा कि नगरपालिका ने शहर में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए कई कदम उठाये हैं, इसके बावजूद घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है. पता चला है कि कई लोग अपने घरों में बोरिंग मशीन लगाकर अवैध रूप से जमीन से पानी निकाल रहे हैं.

ये लोग बिना किसी वैध कागजात के कारोबार चला रहे थे. रोजाना 20,000 से 30,000 लीटर पानी बिना किसी विशेष प्रक्रिया के बोतलों में भरकर बाजार में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है. इस पानी की गुणवत्ता और इसे पीने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. चेयरमैन ने कहा कि आने वाले दिनों में जल चोरी को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version