सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति में तब्दील कर हड़पने का आरोप

शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से कहा कि बांकुड़ा जिले में सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति में तब्दील करके हड़पने की खबर सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:41 AM

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट कर किया दावा

कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से कहा कि बांकुड़ा जिले में सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति में तब्दील करके हड़पने की खबर सामने आयी है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट संसद में पेश की जा चुकी है. वक्फ विधेयक 1995 को 14 खंडों और धाराओं में 25 संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी गयी है और संसद अब किसी भी समय विधेयक पारित कर सकती है. इसी बीच, राज्य में अचानक सरकारी और निजी संपत्तियों को वक्फ संपत्तियों में बदलने की होड़ मच गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि हाल ही में, एक भूखंड, जिसका स्वामित्व पश्चिम बंगाल सरकार के पास था, उसे अब वक्फ संपत्ति में बदल दिया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भूमि का विवरण जारी किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक यह प्लॉट पहली अनुसूची के तहत सूचीबद्ध था, जिसमें राज्य सरकार के स्वामित्व वाली संपत्तियां शामिल हैं.

अचानक, 30 जनवरी, 2025 को एक नयी भूमि अनुसूची बनायी गयी और भूमि के प्लॉट को अब्दुल रहीम अली वक्फ एस्टेट के स्वामित्व वाली निजी भूमि के रूप में सूचीबद्ध किया गया.

उन्होंने कहा कि जब स्थानीय बीएलआरओ कार्यालय के अधिकारी से भूमि की स्थिति में अचानक बदलाव के बारे में पूछा गया, तो वह कोई उचित जवाब नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति है और सत्ता का दुरुपयोग है, राज्य सरकार की जमीन को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए एक खास समूह के लोगों को सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जल्द ही वह अदालत का रुख करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version