महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार का एंबुलेंस चालक पर आरोप

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर महकमा अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जिसका आरोप एक एंबुलेंस चालक पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 1:23 AM

थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर महकमा अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जिसका आरोप एक एंबुलेंस चालक पर लगा है. डॉक्टर ने धमकी देने का भी आरोप लगाया. चिकित्सक ने घटना की लिखित शिकायत अस्पताल के सुपर व स्वास्थ्य विभाग के पास की है. सूचना मिलते ही बारुईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

सुपर धीरज राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बारुईपुर महकमा अस्पताल के आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ने बताया कि विभाग के सामने लंबे समय से एंबुलेंस पार्क की जा रही है. इस कारण चिकित्सक, कर्मी व रोगियों को आने-जाने में समस्या होती है. इस मामले को उन्होंने पहले भी उठाया था. शिकायत करने के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक रहा. बाद में फिर वहां चालक एंबुलेंस की पार्किंग करने लगे. गुरुवार को जब वह अस्पताल जा रही थी, तो उन्होंने इसे लेकर आपत्ति जतायी, तो कुछ चालक वहां पहुंचे और उन्हें धमकी दी. अस्पताल की ओर से बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version