पंडाल में दिखेगी अमेरिका-तालिबान युद्ध की झलक

चरमपंथियों ने दो अमेरिकी यात्री विमानों को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर की दो गगनचुंबी इमारतों से टकरा दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:00 AM

बारासात. 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हमला हआ था, जिसे 9/11 के नाम से जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे खतरनाक चरमपंथी हमला था. चरमपंथियों ने दो अमेरिकी यात्री विमानों को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर की दो गगनचुंबी इमारतों से टकरा दिया था. इसमें तीन हजार लोग मारे गये थे. इसके बाद कट्टरपंथी इस्लामिक समूह तालिबान के खिलाफ अमेरिका ने संघर्ष शुरू किया, जो दो दशकों तक चला.

अमेरिका और तालिबान के बीच हुए इस युद्ध को उत्तर 24 परगना की अशोकनगर दुर्गा पूजा कमेटी ने अपना थीम बनाया है. हुगली जिले के कारीगरों और तकनीशियनों का एक समूह पंडाल के एक कोने में अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना और तालिबान के बीच लड़ाई का दृश्य दर्शाने में लगे है. इसे आकर्षक बनाने के लिए बैकग्राउंड साउंड के साथ मूवमेंट भी दिखेगा. कुछ महीने पहले से 20 सदस्यीय टीम इसे अंतिम रूप देने में लगी है.

तकनीशियन टीम के प्रमुख अनूप सूत्रधार ने बताया कि पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ पांच थीमों पर चर्चा की गयी. इनमें से उन्हें तालिबान और अमेरिकी सैनिकों के बीच लड़ाई का थीम आकर्षक लगा. कमेटी ने दृश्यों को जीवंत बनाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की रुचि दिखायी. इसके बाद ही इस थीम पर काम शुरू हुआ.

पांच मिनट तक होगा लाइव शो

अमेरिकी सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई लाइव मोटर-आधारित शो पंडाल के गेट पर प्रदर्शित किया जायेगा. यह पांच मिनट का होगा. शो में दो मोटर-आधारित रनिंग हेलिकॉप्टर और एक हवाई जहाज का भी इस्तेमाल किया जायेगा, ताकि दर्शकों को अधिक आकर्षक लगे. इस विशेष थीम पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version