मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, कुछ भी करना पड़े, 2026 में हमारी ही सरकार बनेगी

साॅल्टलेक के ईजेडसीसी में भाजपा के सदस्यता अभियान के शुरुआत कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फालके पुरस्कार मिलने पर मंच पर उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि कुछ भी करेंगे, 2026 भाजपा का ही होगा. कुछ भी में बहुत मतलब छिपा है. हिंदुओं को भागीरथी में बहा देने की बात कुछ लोग कर रहे हैं, इस पर मुख्यमंत्री खामोश रहती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:22 PM

कोलकाता.

साॅल्टलेक के ईजेडसीसी में भाजपा के सदस्यता अभियान के शुरुआत कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फालके पुरस्कार मिलने पर मंच पर उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि कुछ भी करेंगे, 2026 भाजपा का ही होगा. कुछ भी में बहुत मतलब छिपा है. हिंदुओं को भागीरथी में बहा देने की बात कुछ लोग कर रहे हैं, इस पर मुख्यमंत्री खामोश रहती हैं. उन्होंने कहा कि आज वह अभिनेता के रूप में नहीं, 60 के दशक के मिथुन के रूप में बोल रहे हैं. राजनीतिक पेंच उनके लिए नयी नहीं है. कब क्या करना होता है, उन्हें मालूम है. कार्यकर्ताओं से कहा कि आप एक करोड़ नये सदस्य भाजपा को दें, तो हम वादा करते हैं कि 2026 में हमारी सरकार होगी. कुछ भी करना पड़े, हम करेंगे. पिछले चुनाव में 27 दिनों तक उन्होंने मैदान में उतर कर प्रचार किया था, लेकिन चुनावी नतीजों से वह हताश हुए थे. उन्होंने कहा कि नवंबर, दिसंबर या अगले साल मार्च का महीना हो, पार्टी जो निर्देश देगी, हम उसे करेंगे. तब से हम 20 दिन पार्टी को देंगे. बाकी 10 दिन अन्य काम के लिए. काम नहीं करेंगे, तो खायेंगे क्या. हर गांव व हर जिले में वह जायेंगे.

उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर हमला होगा, तो प्रतिघात भी होगा. चक्रवर्ती ने कहा कि हमें कार्यकर्ता चाहिए, जो सामने लड़ सके. यदि कोई पैसे लेकर काम करना चाहता है, तो उनसे मेरा अनुरोध है कि वह भाजपा से न जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version