कोलकाता. शहरी विकास मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को निगम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शाह अपना दफ्तर नहीं संभाल पा रहे हैं. इस कारण ही सीमा पार से अवैध रूप से लोग देश में घुसपैठ कर रहे हैं. महानगर से गिरफ्तार बीएनपी नेता के संबंध में पूछे जाने मेयर ने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं कर सकते. उनके पास ऐसी कोई खबर नहीं है. गौरतलब रहे कि बांग्लादेश से फिलहाल पर्यटक वीजा बंद कर दिया गया है. लेकिन मेडिकल वीजा जारी किये जा रहे हैं. इस पर मेयर ने कहा कि हमें वोट के लिए रोहिंग्याओं को बांग्लादेश से लाने की जरूरत नहीं है. यदि यह सीमा सुरक्षा में सेंधमारी कर घुस रहे हैं, तो इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और बीएसएफ की है, जो अमित शाह का कार्यालय है. इसका मतलब साफ है कि साह अपने विभाग को नहीं संभाल पा रहे हैं. इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है