Amit Shah : दीपावली के पहले कोलकाता आएंगे अमित शाह, जानें क्याें

Amit Shah : बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो अमित शाह 24 अक्टूबर को कोलकाता आएंगे. इस बार शाह कार्यक्रम को मजबूती से शुरु करने का संदेश देने आ रहे हैं.

By Shinki Singh | October 16, 2024 4:59 PM

Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) दिवाली के पहले कोलकाता के दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री शाह 24 अक्तूबर को कोलकाता आ रहे हैं. पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है, लेकिन आरजी कर कांड को लेकर बंगाल में माहौल कुछ और है, जिसकी वजह से बंगाल में इस अभियान के तहत कार्य सही प्रकार से नहीं हुआ है. इसी बीच राज्य के छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी है.

24 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का होगा आगमन

इसलिए बंगाल में सदस्यता अभियान के तहत हुए कार्यों को समीक्षा के लिए श्री शाह कोलकाता आ रहे हैं. गौरतलब है कि दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. बंगाल में इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य को दी गयी है. देश के सभी हिस्सों में कार्यक्रम की शुरुआत के समय शमिक भट्टाचार्य ने कहा था कि बंगाल में दुर्गापूजा के बाद इस कार्यक्रम पर जोर दिया जायेगा. प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस बार इसकी शुरुआत होने जा रही है.

Also Read : West Bengal : बेलगछिया से श्यामबाजार तक आज से 30 अक्टूबर तक धारा 163 लागू

उपचुनाव काे लेकर तैयारियां हुई शुरु

हालांकि, काली पूजा अर्थात दिवाली तक बंगाल में उत्सव का माहौल है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि इस बीच जिलों में कार्यक्रम शुरु कर दिये जायें. साॅल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार मौजूद नहीं थे. इस समय वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ विदेश यात्रा पर हैं. हालांकि, बैठक में बंगाल के प्रभारी व केंद्रीय नेता सुनील बंसल, राज्य के पर्यवेक्षक मौजूद थे. इसमें तय हुआ है कि इस बार बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी इसी कार्यक्रम के जरिए शुरू की जाये और शाह कोलकाता आकर बताएंगे कि काम कैसे करना है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder : जूनियर चिकित्सकाें का 12वें दिन भी अनशन जारी

Next Article

Exit mobile version