15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज अमित शाह करेंगे मैराथन बैठक

पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से व पूर्वोत्तर राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक करेंगे.

उत्तर बंगाल व पूर्वोत्तर राज्यों के चार दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से व पूर्वोत्तर राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक करेंगे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को श्री शाह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61वें स्थापना दिवस पर उत्तर बंगाल में रानीडांगा स्थित एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री शाह शुक्रवार सुबह एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय, सिलीगुड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां बॉर्डर डिफेंस फोर्स रेजिडेंस व आइसीपी पेट्रापोल का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह यहां एसएसबी अधिकारियों के साथ एरिया असेसमेंट रजिस्टर रिव्यू मीटिंग भी करेंगे.

रविवार को ब्रुहापारा में ब्रू (रियांग) शिविरों का भी दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्रीसूचना व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के निदेशक बिम्बिसार भट्टाचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री शाह रविवार को ब्रुहापारा में ब्रू (रियांग) शिविरों का भी दौरा करेंगे और धलाई जिले के मसूराईपारा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जुलाई 2018 में ब्रू बस्ती समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद यह पहली बार है, जब केंद्रीय गृह मंत्री जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए इन शिविरों का दौरा करेंगे. इस समझौते के तहत ब्रू जनजाति से जुड़े 5,407 परिवारों के 32,876 लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के 19 स्थानों पर बसाया गया है. केंद्र ने उनके पुनर्वास के लिए 661 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया था. श्री शाह त्रिपुरा से रवाना होने से पहले रविवार को रवींद्र सतवार्षिकी भवन में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

कल अगरतला में एनईसी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को त्रिपुरा के अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, आठों पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बताया गया है कि श्री शाह शनिवार को एनईसी के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करने के लिए शुक्रवार शाम को त्रिपुरा पहुंचेंगे. एनईसी की पूर्ण बैठक के अलावा शाह वित्तीय समावेशन, ऋण वितरण, डिजिटल समावेशन आदि की समीक्षा के लिए बैंकरों के साथ भी बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें