नगरपालिका नियुक्ति घोटाले के एक अहम गवाह की मौत

राज्य में अलग-अलग नगरपालिकाओं में हुई नियुक्तियों के घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के समानांतर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी जांच कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 2:09 AM
an image

कोलकाता. राज्य में अलग-अलग नगरपालिकाओं में हुई नियुक्तियों के घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के समानांतर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी जांच कर रहा है. इसी बीच, मामले के एक अहम गवाह माने जाने वाले व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसका नाम समीर चौधरी था. बताया जा रहा है कि सॉल्टलेक स्थित उसके आवास में उसकी मौत हुई. वह भ्रष्टाचार के अन्य मामले में गिरफ्तार प्रमोटर अयन शील का करीबी माना जाता था. शील की गिरफ्तारी के बाद ही नगरपालिकाओं में हुई नियुक्तियों में घोटाले की भनक मिली थी. बताया जा रहा है कि मामले को लेकर सीबीआइ द्वारा अदालत में दाखिल की गयी चार्जशीट में भी समीर का नाम है. शील पर आरोप है कि उसने अपने दो एजेंटों के जरिये कई लोगों को अवैध तरीके नियुक्तियां दिलवायीं थी. पिछले वर्ष इडी ने शील को गिरफ्तार किया था. शील के ‘एबीएस इंफोजोन’ नामक एक निजी संस्थान से भी समीर के जुड़े होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद से वह भी जांच के घेरे में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version