बेटे के अत्याचार से दुखी वृद्ध पिता ने दे दी जान, बेटा गिरफ्तार
खड़दह थानांतर्गत सोदपुर के एलएमबी रोड इलाके में 85 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.
सोदपुर. खड़दह थानांतर्गत सोदपुर के एलएमबी रोड इलाके में 85 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि अपने बेटे की पिटाई और उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने खुदकुशी की. मृतक का नाम बीरेन देव (85) है. उन्होंने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह उनका शव उनके बेटे ने देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे सजल देव को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद आरोपी बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की. मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पड़ोसी पीयूष दे ने आरोप लगाया है कि वृद्ध पिता को खाने को भी नहीं दिया जाता था. यहां तक कि पत्नी और पति दोनों मिलकर उन पर अत्याचार करते थे. उनकी संपत्ति भी जबरन लिखा ली गयी थी. बेट-बहु के अत्याचार से तंग आकर पिता ने जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है