बालीगंज : तृणमूल पार्षद के घर में अनजान युवक घुसा

गुरुवार को कोलकाता नगर निगम की तृणमूल पार्षद के घर में एक अनजान युवक घुसने की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:21 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

गुरुवार को कोलकाता नगर निगम की तृणमूल पार्षद के घर में एक अनजान युवक घुसने की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके बाद पार्षद ने घटना की शिकायत गरियाहाट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक पार्षद सुदर्शना मुखोपाध्याय के बालीगंज प्लेस स्थित घर पर गुरुवार दोपहर को एक अज्ञात शख्स घुसता दिखायी दिया. कई बार उसे पार्षद के घर में घूमते देखा गया. यहां तक कि घर की छत पर भी देखा गया. उस व्यक्ति की हरकतों को देखकर पार्षद को संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पार्षद ने पुलिस को बताया कि उनके तीन मंजिला मकान की छत पर मरम्मत का काम चल रहा है. इस कारण वहां राजमिस्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसलिए मेन गेट खुला रखा गया है. गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वह जब घर पहुंचीं, तो देखा कि एक आदमी उनके प्रवेश द्वार से घर में घुस आया है. वह सीढ़ियां से चढ़ते नजर आया. उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं. जैसे अपराधी हमले से पहले रेकी करते हैं. कुछ देर में वहा शख्स वहां से गायब हो गया. इसके बाद पार्षद ने इसकी शिकायत गरियाहाट थाने में दर्ज करायी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी उक्त पार्षद के घर पर चोरी की घटना हो चुकी है. गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता के वार्ड नंबर 108 में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सुशांत घोष के घर के सामने उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया था. हालांकि पार्षद सुरक्षित बच गये थे. इसके बाद इस तरह की घटना से इलाके में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version