हुगली : निर्माण सामग्री जलाये जाने से ठेकेदारों में आक्रोश
सिंगूर के रतनपुर स्थित लोअर दामोदर इरिगेशन डिविजन-1 के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह को हुगली जिला ठेकेदार समिति की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया
प्रतिनिधि, हुगली
सिंगूर के रतनपुर स्थित लोअर दामोदर इरिगेशन डिविजन-1 के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह को हुगली जिला ठेकेदार समिति की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर अर्नव सिंह राय, भास्कर दत्ता, सुप्रकाश पाल, देवव्रत दास, श्रीमंत सरकार, सौमेन नंदी, चिन्मय घोष, अमिताभ दास, प्रशांत मुखर्जी, अरूप पाठक, जयंत कुमार दे, गौतम ढोले, शेख हरीम, शेख शाहजहां आदि मौजूद थे.
ज्ञापन में बताया गया कि पुरसुड़ा प्रखंड के कुलबतपुर मौजा में मुंडेश्वरी नदी के बायें तट पर बांध निर्माण के लिए रखे गये लकड़ी के बल्ले और एचडीपी बैग जैसी निर्माण सामग्री को बुधवार रात आग के हवाले कर दिया गया. इससे ठेकेदार को लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ. साथ ही विगत नौ अक्टूबर को खानाकुल के तालित मौजा में मिट्टी खोदने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक पोकलैंड मशीन को भी जला दिया गया था. ठेकेदार समिति ने कहा कि सिंचाई विभाग के साथ मिलकर वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांध और पुल निर्माण का कार्य कर रहे हैं, लेकिन निर्माण सामग्री को बार-बार नुकसान पहुंचाए जाने के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. समिति ने इन घटनाओं पर रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.इस पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घटनाओं की जानकारी उन्हें हुई है. इन मामलों को गंभीरता से लिया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में एसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है