आक्रोशित भीड़ ने कर दी सार्जेंट की पिटाई
घटना तपसिया इलाके के चाइना टाउन में मंगलवार रात की है. हमलावरों की पिटाई से पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड के सर्जेंट कौतुक घोष के साथ-साथ एक सिविक वॉलंटियर व एक होमगार्ड भी जख्मी हुआ है.
कोलकाता. नाका चेकिंग के दौरान शराब के नशे में बाइक चालक को पकड़ने के बाद एक ट्रैफिक सर्जेंट पर 20-25 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. घटना तपसिया इलाके के चाइना टाउन में मंगलवार रात की है. हमलावरों की पिटाई से पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड के सर्जेंट कौतुक घोष के साथ-साथ एक सिविक वॉलंटियर व एक होमगार्ड भी जख्मी हुआ है. तीनों को स्थानीय सीएनएमसी अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद तपसिया थाने की पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर बाबू हाजरा को गिरफ्तार किया है. दो अन्य हमलावरों में से एक बाबू का बड़ा भाई व टार्जन नामक युवक इलाके से फरार हैं. दोनों की तलाश की जा रही है.
घायल पुलिसकर्मियों को भेजा गया अस्पताल
खबर पाकर बड़ी संख्या में तपसिया थाने से पुलिसकर्मियों को वहां भेजा गया और तीनों जख्मी पुलिसकर्मियों को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी गर्दन और हाथ पर भी चोट लगी है. अन्य हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड के सर्जेंट कौतुक घोष मंगलवार रात चाइना टाउन के पास नाका चेकिंग की ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में बुबाई हाजरा को रोका. वह शराब के नशे में धुत्त था. आरोप है कि युवक को रोकने के साथ ही कुछ ही पल में वहां करीब 20 से 25 की संख्या में युवक पहुंचे और बुबाई के कहने पर ट्रैफिक सर्जेंट कौतुक घोष की पिटाई करने लगे. उन्हें बचाने के प्रयास में एक होमगार्ड व एक सिविक वॉलंटियर भी घायल हो गये. हमलावरों ने ट्रैफिक सर्जेंट की बाइक व पीसीआर वैन में भी जमकर तोड़फोड़ की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है