ट्रेन की गलत सूचना मिलने से नाराज यात्रियों ने किया प्रदर्शन
न रद्द होने की खबर मिलते ही यात्रियों ने शालीमार स्टेशन पर अवरोध शुरू कर दिया.
ट्रेन के रद्द होने की गलत सूचना देने का लगाया आरोप
कोलकाता. ट्रेन रद्द होने की खबर मिलते ही यात्रियों ने शालीमार स्टेशन पर अवरोध शुरू कर दिया. मंगलवार सुबह शालीमार स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को पता चला कि शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. इसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा. दीपक सान्याल नाम के एक यात्री ने बताया कि ट्रेन को सुबह 10 बजे रवाना होना था. वह सुबह-सुबह स्टेशन आ गये थे. लेकिन स्टेशन पहुंचते ही घोषणा की गयी कि ट्रेन रद्द कर दी गयी है. एक अन्य यात्री पियाली दास ने बताया कि अगर ट्रेन रद्द कर दी गयी है, तो आज काउंटर से ट्रेन का टिकट कैसे दिया गया. यात्रियों द्वारा विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन रद्द नहीं की गयी है. सिर्फ रवाना होने के समय में बदलाव किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से प्रदर्शन बंद करने का अनुरोध किया. रेलवे से आश्वासन मिलने के बाद यात्री लाइन से हटे. शालीमार स्टेशन से कोई लोकल ट्रेन सेवा नहीं है, ऐसे में दैनिक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने कहा कि ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है