आकर्षण का केंद्र रहे कैखाली के अनीश सरकार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 17 बच्चों को सात अलग-अलग श्रेणियों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया.
कोलकाता.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 17 बच्चों को सात अलग-अलग श्रेणियों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया. इनमें सात लड़के और 10 लड़कियां शामिल थीं. इस पुरस्कार वितरण समारोह में सबसे कम उम्र के विजेता के रूप में अनीश सरकार ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. महानगर के तीन साल आठ महीने के अनीश सरकार को राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित समारोह में सबसे कम उम्र के फिडे रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी के रूप में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. बताया गया है कि महानगर के कैखाली इलाके के रहने वाले अनीश सरकार ने केवल तीन साल आठ महीने की उम्र में फिडे रेटिंग हासिल कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस उपलब्धि के लिए अनीश ने तीन अलग-अलग फिडे रेटेड खिलाड़ियों के खिलाफ जीत दर्ज की. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही तेजस तिवारी के नाम था, जिसे अनीश सरकार ने तोड़ दिया. बताया गया है कि अनीश जब सिर्फ ढाई साल के थे, तभी शतरंज के प्रति उनका गहरा लगाव देखने को मिला. इसके बाद परिजनों ने अप्रैल 2024 में अनीश सरकार को ग्रैंडमास्टर दिव्येंदु बरुआ के शतरंज प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला दिलाया गया. यहां से उनकी शतरंज की यात्रा ने नयी ऊंचाइयों को छुआ. अनीश सप्ताह में तीन दिन, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को, लगातार सात घंटे तक शतरंज का गहन अभ्यास करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है