पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ जारी

आरजी कर कांड की घटना को लेकर शनिवार को भी सीबीआइ ने घटना वाले दिन आरजी कर अस्पताल के पुलिस आउटपोस्ट में तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पूछताछ के लिए तलब किया था. पुलिस के 10 अधिकारी एवं कर्मचारी सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:19 PM

कोलकाता.

आरजी कर कांड की घटना को लेकर शनिवार को भी सीबीआइ ने घटना वाले दिन आरजी कर अस्पताल के पुलिस आउटपोस्ट में तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पूछताछ के लिए तलब किया था. पुलिस के 10 अधिकारी एवं कर्मचारी सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. इनमें से कुछ के पास फाइलें भी थीं. इसी दिन अपराह्न करीब डेढ़ बजे कोलकाता आर्म्ड पुलिस फोर्स की चौथी बटालियन के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) अनूप दत्ता भी सीबीआइ कार्यालय में हाजिर हुए, जो मामले में गिरफ्तार संजय राय के करीबी माने जाते हैं. सूत्रों की मानें, तो सीबीआइ को संजय के पुलिस की चौथी बटालियन के बैरक में दत्ता के साथ रहने और घटना के बाद आरोपी के उक्त पुलिस अधिकारी से फोन पर भी बात किये जाने को लेकर कुछ तथ्य व जानकारी मिली है, जो जांच का विषय है. सीबीआइ दत्ता से पूछताछ कर उन्हीं तथ्यों की पुष्टि व अन्य सवालों का जवाब जानने की कोशिश में जुटी हुई है. इसके पहले ही गत मंगलवार को उनसे पूछताछ हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version