हॉस्टल में छात्राओं के यौन उत्पीड़न में एक और आरोपी गुजरात से अरेस्ट
इस घटना के बाद से फरार आरोपी सुप्रभात दलुई को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल की पांच छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने आरोप में पुलिस ने वहां के अंग्रेजी शिक्षक और वार्ड ब्वॉय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद से फरार आरोपी सुप्रभात दलुई को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. वह घटना के बाद से गुजरात फरार हो गया था. आरोपी को कोलकाता लाया जा रहा है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस घटना में पुलिस ने छात्रावास के अंग्रेजी शिक्षक विश्वनाथ शील, वार्ड ब्वॉय शोभन मंडल, महिला इंचार्ज सुप्रिया शील को पहले ही गिरफ्तार किया था. सुप्रिया का पति सुप्रभात घटना के बाद से फरार था. गौरतलब है कि हरिदेवपुर थाना अंतर्गत केवड़ापुर इलाके में सेंट पॉल चर्च के अधीन एक गर्ल्स हॉस्टल में रहनेवाली 27 छात्राओं के अभिभावक गत 22 सितंबर को छात्राओं से मिलने आये थे. उसी दिन पांच छात्राओं ने अपने अभिभावकों से विगत अगस्त महीने में उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न की जानकारी दी. बताया गया कि हॉस्टल की इंचार्ज एक महिला है. उसके साथ उसका पति भी छात्रावास में रहता है. पीड़ित छात्राओं ने महिला के पति पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. जांच में पता चला कि इस घटना में छात्रावास के अंग्रेजी शिक्षक और एक वार्ड ब्वॉय भी शामिल हैं. इधर, पुलिस ने पीड़ित छात्राओं की शारीरिक जांच भी करायी. घटना की जानकारी बाल संरक्षण आयोग को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है