नैहाटी. नैहाटी थाना अंतर्गत गौरीपुर के पानीटंकी इलाके में दिनदहाड़े तृणमूल कार्यकर्ता संतोष यादव की हत्या के मामले में बुधवार रात पुलिस ने एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम रंजीत साव है. इससे पहले पुलिस ने अक्षय गोंड़ नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जो मुख्य आरोपी राजेश साव का रिश्तेदार (साला) बताया जा रहा है. इस मामले में मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार हैं. मालूम रहे कि एक सप्ताह पहले गत शुक्रवार को संतोष यादव पर कुछ लोगों ने हमला किया था. आरोप है कि पहले राजेश और उसके कुछ लोगों ने मिलकर फायरिंग की. गोली नहीं लगने पर उन्होंने संतोष को ईंट और पत्थर से कूच कर जख्मी कर दिया था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में कुली लाइन इलाका दखल को लेकर घटना की वजह बताया गया है. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है