संवाददाता, कोलकाता
उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर में पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बिहार-बंगाल सीमा इलाके से आरोपी हबीबुर रहमान को पुलिस ने पकड़ा. ग्वालपोखर कांड के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.गुरुवार को आरोपी को इस्लामपुर महकमा अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. घटना के मुख्य आरोपी सज्जाक आलम को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इस मामले में अब्दुल हुसैन को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि हबीबुर बिहार के कटिहार के बलरामपुर का बाशिंदा है. सूचना मिलने पर पुलिस डालखोला में जाल बिछाया था. वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया.
अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग, एक अरेस्ट
ग्वालपोखर के बाद अब मालदा के कालियाचक में पुलिस को लक्ष्य कर गोली चलाने का आरोप है. कालियाचक के भारत-बांग्लादेश सीमा के साइलापुर में यह घटना हुई. कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम वहां गयी थी. तलाशी अभियान चलाने के दौरान स्थानीय लोग पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने लगे. इसके बाद दोनों ही पक्षों में झड़प शुरू हो गयी. इस दौरान किसी ने पुलिस को लक्ष्य कर एक राउंड गोली चलायी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक और टीम वहां पहुंची. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है