11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदननगर के हाटखोला रोड पर फिर हुई धंसान

चंदननगर का हाटखोला रोड जगद्धात्री पूजा के दौरान शोभायात्रा के लिए मुख्य मार्ग है. यहां पर फिर से बड़ी धंसान देखी गयी है.

आसपास के घरों को नुकसान का खतरा, स्थायी समाधान की मांग

प्रतिनिधि, हुगली.

चंदननगर का हाटखोला रोड जगद्धात्री पूजा के दौरान शोभायात्रा के लिए मुख्य मार्ग है. यहां पर फिर से बड़ी धंसान देखी गयी है. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम ने अब तक स्थायी समाधान नहीं किया है. जगद्धात्री पूजा के समय, केएमडीए और चंदननगर नगर निगम ने जल्दबाजी में इस सड़क की मरम्मत की थी. लेकिन मरम्मत ढंग से नहीं किया गया था. इसके परिणामस्वरूप नीचे से पानी निकलने लगा है और सड़क फिर से धंसने लगी है. यह सड़क जीटी रोड के समानांतर एक मुख्य मार्ग के रूप में उपयोग की जाती है. यहां से कई स्कूल बसें भी गुजरती हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस धंसान के पास कई बहुमंजिला इमारतें हैं, जो प्रभावित हो सकती हैं. इसके अलावा, किसी भी समय बड़े हादसे का डर है.

खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती ने कहा कि पूजा के समय उनके इंजीनियरों ने काम किया था, लेकिन अब यह देखना होगा कि पानी का स्रोत कहां से आ रहा है. चंदननगर में फ्रेंच कालीन सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन, गैस लाइन और बिजली लाइनें हैं. इसलिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा. वह चाहते हैं कि इसका स्थायी समाधान हो, इसलिए काम धीमी गति से हो रहा है. इसके लिए एक महीने का समय लगेगा. ट्रैफिक को सूचित कर सड़क पर यातायात नियंत्रित किया जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि केएमडीए के कर्मचारी मौके पर काम तो कर रहे हैं, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली बेहद धीमी है, जिससे समस्या और गंभीर हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें