ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
लालबाजार स्थित साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लेक इलाके में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. लालबाजार स्थित साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लेक इलाके में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम प्रकाश दास (35) है. उसे लेक थाना क्षेत्र के रिद्धि रागिनी अपार्टमेंट से पकड़ा गया. उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और 5 लाख 26 हजार 500 रुपये नकद जब्त किये गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार तड़के बेहला इलाके के बीएल साहा रोड स्थित उसके एक अन्य घर पर छापा मारा. वहां से 25 हजार रुपये नकदी और 70 ग्राम सोने के गहने बरामद हुए. इस तरह, कुल मिलाकर दोनों ठिकानों से 7 लाख 76 हजार 500 रुपये और लाखों के सोने के गहने जब्त किये गये हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये रुपये और गहने कहां से लाया था. इस घटना में पुलिस पहले ही गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
