दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाके से हुई गिरफ्तारी
कोलकाता. टेंगरा इलाके में एक इमारत के एक तरफ झुक जाने की घटना में टेंगरा थाने की पुलिस ने एक और प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये प्रमोटर का नाम सुरजीत मान्ना बताया गया है. वह अवैध रूप से बनाये गये एक मकान का प्रमोटर था. उसे गुरुवार देर रात पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के बासंती में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि गत 22 जनवरी को टेंगरा थानाक्षेत्र में स्थित क्रिस्टोफर रोड पर एक मकान का एक हिस्सा झुक गया था. आसपास बने दो इमारतों में से एक का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. दूसरा निर्माणाधीन हालत में था. बताया जा रहा है कि यद्यपि बाहरी हिस्से का प्रारंभिक कार्य पूरा हो गया था, लेकिन अंदरूनी भाग का कार्य लंबित था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने हरे रंग की बहुमंजिला इमारत को एक तरफ झुका देखा.
इस घटना में पुलिस इसके पहले एक मकान के प्रमोटर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब दूसरे मकान का प्रमोटर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है