Loading election data...

बारासात की एक और पूजा कमेटी ने अनुदान लेने से किया इंकार

बारासात की सरोजिनीपल्ली उन्नयन समिति के 85 हजार के मिलने वाले सरकारी अनुदान नहीं लेने की घोषणा के बाद अब बारासात की एक और पूजा कमेटी ने भी ऐसा ही निर्णय लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 2:17 AM

प्रतिनिधि, बारासात . आरजी कर की घटना पर विरोध जताते हुए न्याय की मांग पर बारासात की सरोजिनीपल्ली उन्नयन समिति के 85 हजार के मिलने वाले सरकारी अनुदान नहीं लेने की घोषणा के बाद अब बारासात की एक और पूजा कमेटी ने भी ऐसा ही निर्णय लिया. बारासात कॉलोनी मोड़ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अनुदान राशि नहीं लेने की घोषणा की है. कमेटी के सदस्य अब्दुल जलील ने कहा कि इस वर्ष पूजा के लिए मिलने वाला सरकारी अनुदान नहीं लेंगे.दुर्गापूजा के लिए 85 हजार अनुदान के समर्थन में रैली हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा कमेटियों को 85-85 हजार के सरकारी अनुदान की घोषणा की है. कोन्नगर में मंगलवार शाम इसके समर्थन कोन्ननगर के चेयरमैन सपन कुमार दास के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी. जिसमें दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्य शामिल हुए. चेयरमैन सपन कुमार दास ने कहा कि अनुदान को स्वेच्छा से नहीं लेने का निर्णय समितियां कर सकती हैं, उन पर कोई दबाव नहीं है. इस अनुदान से दुर्गापूजा के आयोजन को और भव्यता मिलेगी. गौरतलब है कि सीएम ने इस साल राज्य की 43,000 से अधिक दुर्गापूजा कमेटियों को 85-85 हजार का अनुदान देने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने अगले वर्ष इसे बढ़ाकर एक लाख करने की भी घोषणा की है और पूजा समितियों को बिजली बिल पर 75% की छूट देने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version