अनुब्रत कोर कमेटी के सदस्य हैं : शताब्दी राय
अनुब्रत मंडल तृणमूल के जिलाध्यक्ष नहीं बल्कि कोर कमेटी के सदस्य हैं.
पार्टी का आंतरिक कलह आ रहा सामने
प्रतिनिधि, बीरभूमअनुब्रत मंडल तृणमूल के जिलाध्यक्ष नहीं बल्कि कोर कमेटी के सदस्य हैं. यह कहना है बीरभूम की तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी राय का. रविवार को रामपुरहाट विधानसभा में बूथ अध्यक्षों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उक्त बाते कही. शताब्दी राय बीरभूम जिला तृणमूल कोर कमेटी की बैठक में काजल शेख के समर्थन में रविवार को खड़ी नजर आयीं.उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुब्रत मंडल अध्यक्ष नहीं हैं उन्हें केवल कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि अनुब्रत मंडल कोर कमेटी के सदस्य बन गये हैं. छह सदस्य थे, इसे बढ़ाकर सात कर दिया गया है. उन्हें कोई खबर नहीं है कि वह कोर कमेटी के अध्यक्ष बन गये हैं. अगर ऐसा होता तो मामले को लेकर पार्टी की ओर से घोषणा की गयी होती. कोर कमेटी की ओर से एक लिखित पत्र, या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूर होता. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की बातों पर चलती है. इसलिए उनके कहने पर अनुब्रत मंडल को बीरभूम तृणमूल कोर कमेटी में लाया गया. इस फैसले का दल में सभी को पालन करना चाहिए. शताब्दी ने अनुब्रत मंडल के जिला तृणमूल के संगठनात्मक कार्यों की सराहना की. गौरतलब है कि भले ही अनुब्रत मंडल जेल से छूटने के बाद बीरभूम लौटे हो, लेकिन सांसद शताब्दी राय एक बार भी उनसे मुलाकात करने नहीं गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है