10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के नाम पर हो रही ठगी से बचने की अपील

यह पोस्ट सामने आते ही जूनियर डॉक्टरों की ओर से लोगों को सतर्क रहने व किसी भी तरह की राशि नहीं देने को कहा है.

कोलकाता. आरजी कर कांड के विरोध में शुरू हुआ जूनियर डाक्टरों का आंदोलन को आम लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसे देखते हुए अब ठगों का गिरोह इसे भुनाने में लगा है. आंदोलन के नाम पर इन ठगों से लोगों को सतर्क रहने की अपील जूनियर डाक्टरों की ओर से की जा रही है. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि इस आंदोलन को चलाने के लिए व सुप्रीम कोर्ट में मामला लड़ने के लिए वकील को फीस के रूप में मोटी रकम देनी पड़ रही है. लिहाजा लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की जा रही है. यह पोस्ट सामने आते ही जूनियर डॉक्टरों की ओर से लोगों को सतर्क रहने व किसी भी तरह की राशि नहीं देने को कहा है. जूनियर डाॅक्टरों की ओर से कहा गया है कि अगर उनलोगों को वाकई आर्थिक मदद की जरूरत होगी, तो वे आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देंगे और लोगों से मदद की अपील करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें