प्रथम सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा टालने की अपील
कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉलेजों ने लगायी गुहार : देर से एडमिशन लेने वाले छात्रों के पास समय की कमी
15 जनवरी से शुरू होने वाली हैं परीक्षाएं कोलकाता. आशुतोष कॉलेज ने कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) से पहले सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा स्थगित करने की अपील की है, क्योंकि जिन छात्रों ने देर से प्रवेश लिया, उनके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं था. कुछ अन्य कॉलेजों ने भी देर से प्रवेश के कारण तैयारी के समय की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की है. परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू होने वाली हैं. इसे लेकर आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल मानस काबी ने सीयू के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर परीक्षा को फरवरी के अंत तक स्थगित करने का अनुरोध किया है. इसमें प्रिंसिपल ने लिखा है कि खाली स्नातक सीटों को भरने के शिक्षा विभाग के फैसले के बाद विस्तारित प्रवेश प्रक्रिया के कारण नवंबर में कई छात्रों को प्रवेश दिया गया है. परिणामस्वरूप, दाखिले में देरी के कारण कुछ छात्र पाठ्यक्रम के एक महत्वपूर्ण हिस्से की कक्षाएं लेने से चूक गये. अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित करने से छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन से समझौता हो सकता है, इसको ध्यान में रखकर समय बढ़ाने की अपील की गयी. परीक्षा की समय-सीमा 28 फरवरी तक है. अन्य कॉलेजों ने भी इसी तरह की चिंता साझा की है. इस मुद्दे पर लेडी ब्रेबर्न कॉलेज की प्रिंसिपल सिउली सरकार ने कहा कि वह भी चाहती हैं कि परीक्षा स्थगित कर दी जाये, क्योंकि जिन छात्राओं को देर से प्रवेश मिला था, उन्होंने अभी तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है. सुरेंद्रनाथ कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्रनील कर ने कहा कि देर से दाखिला लेने वाले छात्रों को 15 जनवरी से परीक्षा लिखने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. सीयू रजिस्ट्रार देबाशीष दास ने कहा : मैं परीक्षा स्थगित करने की अपील पर परीक्षा नियंत्रक से बात करूंगा. इंटरनल परीक्षण के बाद, स्नातक छात्र अंतिम सेमेस्टर परीक्षा देंगे, जो मार्च में आयोजित होने की संभावना है. संस्थानों द्वारा स्वतंत्र काउंसलिंग आयोजित करने के बाद अक्तूबर में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में कई सीटें खाली रह गयीं. केंद्रीकृत परामर्श के माध्यम से प्रवेश पाने वालों के लिए कक्षाएं अगस्त में शुरू की गयीं. नवंबर में, राज्य सरकार ने संस्थानों को स्वतंत्र काउंसलिंग आयोजित करने की अनुमति दी, क्योंकि कई कॉलेजों में लगभग 40 से 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गयी थीं. आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि देर से प्रवेश पाने वाले छात्र आंतरिक परीक्षा कैसे देंगे. शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को स्वतंत्र काउंसलिंग का पहला चरण सात सितंबर को शुरू करने के लिए कहा था, क्योंकि 24 जून को शुरू हुई केंद्रीकृत काउंसलिंग के डेढ़ महीने से अधिक समय बाद नौ लाख में से चार लाख सीटें खाली रह गयी थीं. प्लस-टू (12वीं) के परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद प्रक्रिया देर से शुरू हुई. स्वतंत्र काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले दौर में प्रवेश पाने वालों ने अभी तक अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है. हमें नवंबर में छात्रों को फिर से प्रवेश देना पड़ा. अगर यह परीक्षा 15 जनवरी को शुरू होती है, तो छात्रों को दिक्कत होगी. प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि यह अतिरिक्त समय हमें पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से पूरा करने और यह सुनिश्चित करने की अनुमति देगा, जिससे छात्र परीक्षा के लिए पर्याप्त रूप से तैयार हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है