कोलकाता. टीच फॉर इंडिया फैलोशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि एक सितंबर है. बताया गया है कि टीच फॉर इंडिया एक दो वर्षीय, पूर्णकालिक सशुल्क फैलोशिप प्रोग्राम है. इसमें 500 से ज्यादा विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और 300 कंपनियों से विभिन्न पृष्ठभूमि और उम्र के फैलो एक जगह आकर फैलोशिप करते हैं. फैलोशिप के लिए चयन होने के बाद ये फैलो निजी स्कूलों या इंग्लिश मीडियम के सरकारी स्कूलों में पूर्णकालिक टीचर्स के रूप में काम करेंगे और भारत में असमानताओं की चुनौतियों के बीच विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. 2024 के फैलोशिप समूह में अभी तक 670 से ज्यादा फैलो शामिल हो चुके हैं. इन सभी का उद्देश्य शिक्षा की मदद से एक उदार और समानतापूर्ण भारत का निर्माण करना है. टीच फॉर इंडिया फैलोशिप की खासियत है कि यह शिक्षा के मौजूदा परिदृश्य में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने का अवसर प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है