नबान्न के सामने धरने के लिए हाइकोर्ट में अर्जी
सरकारी कर्मचारियों का संगठन संग्रामी संयुक्त मंच अपनी मांगों को लेकर रविवार को नबान्न (राज्य सचिवालय) के सामने धरना देना चाह रहा है.
संवाददाता, कोलकाता
सरकारी कर्मचारियों का संगठन संग्रामी संयुक्त मंच अपनी मांगों को लेकर रविवार को नबान्न (राज्य सचिवालय) के सामने धरना देना चाह रहा है. लेकिन पुलिस इसकी अनुमति नहीं दे रही है. इसे लेकर मंच ने कलकत्ता हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने मामला दर्ज करने की अनुमति प्रदान कर दी है.
बुधवार को मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि बकाया डीए के भुगतान व रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर 22 से 24 दिसंबर तक धरना देने की योजना मंच ने बनायी है. 27 दिसंबर को महाजुलूस निकालने की बात है. यह जुलूस सुबोध मल्लिक स्क्वायर से शहीद मीनार तक जायेगा. इसके बाद धरना दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है