जेयू : अर्थशास्त्र विभाग में दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:15 AM

कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अर्थशास्त्र विभाग में शोध कार्यों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. दो पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. रिसर्च एसोसिएट और रिसर्च असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने वालों का वेतन क्रमशः 37 हजार और 29 हजार 200 रुपये प्रति माह होगा. जादवपुर विश्वविद्यालय में अनुसंधान के अवसर प्रदान करने के लिए यह सूचना जारी की गयी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की गयी है. बताया गया है कि विश्वविद्यालय में केंद्र द्वारा वित्त पोषित परियोजना में कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. उम्मीदवारों की योग्यता का सत्यापन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवारों को पहले से आवेदन पत्र भेजने की आवश्यकता नहीं है. प्रोजेक्ट का काम विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version