राज्य सरकार ने ”विश्व बांग्ला शारद सम्मान” 2024 के लिए मांगे आवेदन
बुधवार को मंत्री ने उन श्रेणियों की घोषणा की, जिसके तहत कमेटियों को सम्मानित किया जायेगा.
कोलकाता. राज्य के सूचना व संस्कृति मामलों के राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर ”विश्व बांग्ला शारद सम्मान” 2024 की घोषणा की. बुधवार को मंत्री ने उन श्रेणियों की घोषणा की, जिसके तहत कमेटियों को सम्मानित किया जायेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2013 से ”विश्व बांग्ला शारद सम्मान” पुरस्कार प्रदान करने की पहल शुरू की है. मंत्री ने कहा : लाखों लोगों की आजीविका पूजा पर निर्भर करती है, इसलिए राज्य सरकार पूजा के आयोजन में हर प्रकार का मदद करती है. श्री सेन ने बताया कि 15 अक्तूबर को रेड रोड पर पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों जैसे कोलकाता नगर निगम, दक्षिण दमदम नगरपालिका, बरानगर नगरपालिका, विधाननगर नगर निगम के पूजा पंडालों से भी आवेदन मांगे गये हैं. उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल, सर्वश्रेष्ठ थीम, सर्वश्रेष्ठ लाइटिंग, पर्यावरण के अनुकूल, सामाजिक चेतना, ”धाकेश्वरी”” और ब्रांडिंग सहित अन्य श्रेणियों में ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग इस पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका निभायेंगे. महाषष्ठी के दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे. महानगर के साथ-साथ जिलों में भी पूजा, प्रतिमा, मंडप और सामाजिक जागरूकता अभियान जैसी श्रेणियों के लिए पुरस्कार दिये जायेंगे. वहीं, राज्य के बाहर की पूजाओं को ऑनलाइन आवेदन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पूजा श्रेणी के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों के लिए पूजा समितियां 30 सितंबर तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगी. आवेदन फॉर्म कोलकाता सूचना केंद्र से उपलब्ध होंगे और जिलों में पूजा समितियों के मामले में इसे जिला/उपमंडल सूचना और संस्कृति अधिकारी के कार्यालय से यह फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है