वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट : हावड़ा व सियालदह मंडल के 200 स्टेशनों के लिए आवेदन जारी
पूर्व रेलवे ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल टू ग्लोबल’ अभियान को बढ़ावा दे रहा है.
रेलवे स्टेशनों पर ओएसओपी स्टॉल लगायें, खुद को आत्मनिर्भर बनायें : पूर्व रेलवे वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल अभियान को बढ़ावा संवाददाता, कोलकाता. पूर्व रेलवे ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल टू ग्लोबल’ अभियान को बढ़ावा दे रहा है. इस अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ योजना की शुरुआत की है. इसी अभियान को तहत पिछले दिनों पूर्व रेलवे ने हावड़ा और सियालदह मंडल में 200 ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना के स्टॉलों के लिए आवेदन जारी किया है. इस निविदा के अनुसार, हावड़ा और सियालदह मंडल में 100-100 स्टॉल के लिए आवेदन किया जा सकेगा. हावड़ा मंडल में हावड़ा, आदिसप्तग्राम, अंबिका कालना, आरामबाग, अजीमगंज जंक्शन आदि स्टेशनों और सियालदह डिवीजन में दत्तपुकुर, पियाली, लालगोला, भगवानगोला, मुर्शिदाबाद, कृष्णानगर, बोनगांव, दमदम कैंटोनमेंट आदि स्टेशन शामिल हैं. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के लिए यह अधिक ग्राहकों तक पहुंचने का एक शानदार अवसर है. हस्तशिल्प के कारीगर अपने प्रोड्क्ट के प्रचार-प्रसार के लिए आवेदन कर सकते हैं. ओएसओपी स्टॉल में 15 दिन के पंजीकरण करवाने के लिए के लिए शुल्क 1500 रुपये (जीएसटी सहित) है. इसके साथ 20 यूनिट बिजली भी मुफ्त मिलेगी. 30 दिन के लिए आवेदन करने वालों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 2000 रुपये (जीएसटी सहित) जमा करना होगा. इसके साथ ही 40 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. अतिरिक्त बिजली उपयोग के लिए अतिरिक्त शुल्क लगेगा. अधिक जानकारी और शर्तों के लिए आवेदनकर्ता रेलवे की वेव साइट www.er.Indianrailways.gov.in पर जानकारी ले सकते हैं. पूर्व रेलवे ने हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) स्टॉल शुरू किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है