राज्य के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर की जायेगी 1500 कर्मचारियों की नियुक्ति
सोमवार को कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार के अधीन कई विभागों के रिक्त पदों पर करीब 1500 कर्मचारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी गयी.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सोमवार को विधानसभा परिसर में सीएम कार्यालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. सोमवार को कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार के अधीन कई विभागों के रिक्त पदों पर करीब 1500 कर्मचारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी गयी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, इन नये पदों पर नियुक्तियाें में स्थायी और संविदा, दोनों श्रेणी की नियुक्तियां शामिल हैं. बताया गया है कि राज्य के जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग में संविदा के आधार पर 583 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की जायेगी. इस कदम का उद्देश्य सबसे पहले राज्य सरकार घर-घर नल से जल आपूर्ति की परियोजना की निगरानी करना है. इसके अलावा राज्य के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के विभाग में 70 पदाें पर नियुक्तियां की जायेगी, जिसमें 64 परिवेश बंधु (पर्यावरण प्रहरी) शामिल हैं. यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक उपमंडल क्षेत्र में पुलिस को सहायता प्रदान करने के लिए एक-एक अधिवक्ता को नियुक्त किया जायेगा. ऐसे 99 अधिवक्ताओं की नियुक्तियां की जायेंगी. कुल मिलाकर, विभिन्न सरकारी विभागों में जल्द ही लगभग 1500 कर्मचारियों को नियुक्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है